राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,बाराबनी: बीते सोमवार बाराबनी थाना से छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को बाराबनी पुलिस ने बीते देर रात सालानपुर पुलिस के सहियोग से सालानपुर थाना क्षेत्र के नकरजोरिया से दो छिनतई बाज को धर दबोचा। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बाराबनी थाना क्षेत्र से बीते सोमवार दोपहर 2 बजे देव इट भट्टा के प्रबंधक अमित प्रमाणिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करीब ढाई लाख रुपये निकाल कर दोमहानी बाजार हाटतोला रोड से वापस लौट रहे थे। इस दौरान दो बाइक पर सवार चार छिनतई बाजो ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद बाराबनी थाना पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी शुरू कर दी। वही घटना के बाद पूरा एडीसीपी महकमा रेष हो गया एंव पुलिस ने अलग-अलग इलाकों एंव सिमा क्षेत्रों में जाँच अभियान शुरू कर दिया। साथ ही बाराबनी से सटे सभी इलाको की सीसीटीवी फूटेज की जाँच में की जाने लगी। वहीं पुलिस की सक्रियता से सोमवार देर रात सालानपुर पुलिस के सहियोग से बाराबनी छिनतई घटना में शामिल दो अपराधियों को नकराजोरिया से गिरफ्तार कर लिया गया।
वही बताया जा रहा है इस दौरान एक अन्य बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों का नाम विनोद कुमार एंव कुमार दास बताया जा रहा है जो नकरजोरिया में भाड़ा के घर मे रह रहे थे। एंव ओडिशा के निवाशी बताये जा रहे है। बाराबनी पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाराबनी में हुई छिनतई की रकम समेत अन्य स्थानों से छिनतई की गई रकम की भी बरामदगी की है। पुलिस ने करीब गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित करीब पांच लाख रुपए बरामद किए हैं।वही घटना में शामिल दो अन्य फरार अपराधियों को पुलिस खोज में जुटी है। बताया जा रहा है ये छिनतई बाज कुछ समय से नकराजोरिया इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे। वही सूत्रों के अनुसार पता चला है कि चारों बदमाशों ने कुछ दिन पहले झारखंड के नोला थाना अंतर्गत एक जगह लूट की, फिर अंडाल थाना क्षेत्र के उखरा इलाके में रविवार एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर करीब 3 लाख रुपये लूट लिये, और सोमवार बाराबनी थाना क्षेत्र में छिनतई कर फरार गो गये थे। वही पुलिस की इस तत्परता से बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग पुलिस कार्य कि सराहना कर रहे है।