टोनी आलम, एएनएम न्यूज: सीबीआई हिरासत में लालन शेख की मौत को लेकर लोगों ने दुर्गापुर में विरोध प्रदर्शन किया। दुर्गापुर स्थित एनआईटी कैंपस में सीबीआई का अस्थाई कैंप है। यहां भी कई लोगों से पूछताछ हो चुकी है तो सीबीआई को जवाब देना चाहिए कि सीबीआई के अस्थायी कैंप में लालन शेख की मौत क्यों हुई। जनता ने इस मांग को लेकर दुर्गापुर स्थित एनआईटी परिसर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रदर्शनकारी एक महिला ने कहा कि सीबीआई हिरासत में जिस तरह से लालन शेख की रहस्यमय ढंग से मौत हुई है इसकी जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी है उनको सजा देनी होगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्रीय जांच एजेंसियों को केंद्र सरकार बंगाल में टीएमसी के खिलाफ इस्तेमाल कर रही है वह निंदनीय है और जब तक लालन शेख को इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लालू के खिलाफ आंदोलन जारी है।