स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: किसानों की आय बढ़ने से राज्य का विकास होगा और अर्थव्यवस्था अपने आप विकसित होगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय ने कल खोवाई प्रखंड के सिंघीचेरा में 1,000 मीट्रिक टन क्षमता वाले नवनिर्मित चावल गोदाम का उद्घाटन करते हुए यह बात कही कि, सरकार किसानों को वैज्ञानिक खेती का आदी बनाने की योजना पर काम कर रही है। किसानों को रियायती दरों पर उन्नत कृषि यंत्र उपलब्ध कराये जा रहे हैं। उन्होंने चेबरी में खोवाई दिव्योदय कृषि विज्ञान केंद्र में राज्य की पहली कृषि ड्रोन तकनीक का शुभारंभ किया और उन्नत कृषि पद्धतियों पर किसानों से बातचीत भी की। किसानों को ड्रोन तकनीक का उपयोग करने और यह देखने की सलाह दी कि कृषि भूमि पर कीटनाशक कैसे फैलते हैं।