स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्लाइंड पिंपल्स अगर बढ़ जाएं तो ये कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का कारण बन सकती है। स्किन की सभी प्रॉब्लम से राहत दिलाने में टी ट्री ऑयल सबसे कारगार होता है। टी ट्री ऑयल के पोषक तत्व त्वचा में छिपे हुए ब्लाइंड पिंपल्स को जड़ से खत्म करने का काम करते हैं। ब्लाइंड पिंपल्स का छुटकारा पाने के लिए आप चेहरे पर 2 से 3 बार टी ट्री ऑयल लगा सकते हैं। आप चाहें तो अपने मॉइश्चराइजर में टी ट्री ऑयल मिलाकर लगा सकते हैं।