आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

author-image
New Update
आरपीएफ ने यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: आसनसोल रेलमण्डल वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त राहुल राज के दिशानिर्देश पर शुक्रवार सीतारामपुर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणा के नेतृत्व मेँ सीतारामपुर एंव सालानपुर ग्राम में रेलवे क्रासिंग गेट पर यात्री सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया, जहाँ महिला एबं बच्चों की सुरक्षा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, ( मानब तस्करी ) ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, यात्रियों की सामान की चोरी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया।

साथ ही चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने , जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने एबं बंद रेलवे गेट को ना पार करने, ट्रैन पर पत्थर ना फेकने एंव महिला बोगी मेँ पुरुष को यात्रा ना की अपील कि गई। ताकि किसी के साथ कोइ अप्रिय घटना ना घटे, साथ ही यह भी बतया गया की यह एक दंडनीय अपराध हैँ, पकड़े जाने पर जुर्माना भी हो सकता हैँ, ट्रैन या रेलवे परिसर मेँ कोइ संदिग्ध ब्यक्ति या बस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ एंव 139 हेल्पलाइन नम्बर पर सूचित करने की अपील कि गई। मोके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, सहायक उप निरीक्षक जयंत मंडल सहित अन्य मौजूद थै।