स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंडो-इस्लामिक हैरिटेज सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया में भारतीयों ने ही इस्लाम फैलाया है। 1,400 साल पहले यहां हिंदू ज्यादा थे लेकिन सूफी मिशन के चलते यहां मुस्लिम आबादी 87% हुई। यही वजह है कि इंडोनेशियाई मुस्लिमों और भारतीय मुस्लिमों के अपने धर्म से जुड़े तौर तरीके एक जैसे हैं। यही नहीं, गुजराती मुस्लिमों की कई प्रथाएं तक इंडोनेशियाई मुसलमानों जैसी हैं।