पिकनिक का मौज लेने निकला हाथियों की फौज

author-image
New Update
पिकनिक का मौज लेने निकला हाथियों की फौज

ग्विजय महाली, एएनएम न्यूज़: अगर आपको अपने बचपन से जुड़ी चीजें याद हैं तो आपको पिकनिक वाले दिन तो जरूर याद होंगे। पिकनिक के लिए ज्यादातर लोगों की पसंदीदा जगह पार्क या जंगल है। और इसी दिशा में पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर शहर के पास गोपगढ़ ईकोपार्क को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि अब पिकनिक का मतलब काफी बदल गया है। अब पिकनिक में सिर्फ बच्चे और जवान नहीं बल्कि हाथी भी निकल पड़े है। 

 दरअसल गोपगढ़ ईकोपार्क में एक आवारा हाथी पार्क में घुस गया है। खबर लगते ही भगदड़ मच गई। वन विभाग के कर्मचारी आनन फानन में पहुंचे और हाथी को पार्क से बाहर निकालने का प्रयास किया। वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार हाथी को बाहर निकाला जा सका। वन विभाग ने यह भी दावा किया कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।