टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के श्रीपुर इलाके में धसान प्रभावित लोगों को विजय नगर में ए डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैटों में बसाया गया था लेकिन पुनर्वास के तौर पर मिले इन फ्लैटों में बसने वाले लोगों ने आज व्यापक तौर पर प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि जब उनको यहां पर बसाया गया था तब ए डीडीए की तरफ से उनको जो जो सुविधाएं देने का आश्वासन दिया गया था। उनमें से एक भी सुविधा उनको नहीं मिली है इनका कहना है कि जब उनको इन फ्लैटों में बसाया जा रहा था तब इनको कहा गया था कि उनको 100 दिन के काम मनरेगा में काम दिया जाएगा l फिर कुछ दिनों के बाद ए डीडीए के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि काम के बदले पैसे दिए जाएंगे, इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था की जाएगी लेकिन इतने महीने गुजर जाने के बाद भी न तो इनको पैसे मिले हैं न ही बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिली है,
तब ए डीडीए के तत्कालीन कमिश्नर नितिन सिंघानिया जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह मंत्री मलय घटक आदि ने आश्वासन दिया था कि वह जल्द से जल्द पुनर्वास वाले घर में चले जाएं और उनके पुनर्वास की सारी व्यवस्था की जाएगी लेकिन अब उनको बताया जा रहा है कि ईसीएल से बातचीत चल रही है और जो भी पैसा मिलने की बात है वह जनवरी में ही मिल पाएगा उनका कहना है कि ऐसी परिस्थिति में वो कहां जाएंगे क्योंकि उनके पास ना तो रोजगार है और ना ही पैसे। इनकी सिर्फ एक ही मांग है कि जल्द से जल्द इनको इनके पैसे दिए जाएं और बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की व्यवस्था की जाए।