बूढ़ी हो रही यंहा की कामकाजी आबादी

author-image
Harmeet
New Update
बूढ़ी हो रही यंहा की कामकाजी आबादी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ब्रिटेन की कामकाजी आबादी बूढ़ी हो रही है। देश में कर्मचारियों की कमी है। कोरोनाकाल के बाद 50 से 64 साल के लाखों लोगों ने वक्त से पहले रिटायरमेंट ले लिया। कुछ ने बीमारी, तो कुछ ने काम करने की अनिच्छा से नौकरी छोड़ दी। ब्रिटेन में महंगाई तेजी से बढ़ी है। इसके बावजूद वेतन महंगाई के अनुपात में नहीं बढ़ा है। इसकी वजह से भी युवाओं का नौकरी से मोहभंग हुआ। कम वेतन वालों की पदोन्नति की संभावना भी कम होती है। जहां 1970 में कम आय वाले युवा लड़के 13% थे, अब बढ़कर दोगुने 26% हो गए हैं। सर्वे के अनुसार, सिर्फ 20% युवाओं को अपना काम पसंद है।