वैज्ञानिकों ने सिक्किम में पहली बार उगाई केसर की फसल

author-image
New Update
वैज्ञानिकों ने सिक्किम में पहली बार उगाई केसर की फसल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सुगंध और औषधीय गुणों को लेकर जाना जाता है केसर को । कश्मीर में बड़ी मात्रा में केसर की उपज होती हैं। कोशिश है कि केसर की खेती कश्मीर के अलावा अन्य राज्यों में भी हो।
नॉर्थ ईस्ट सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एप्लीकेशन एंड रिसर्च काफी समय से इसी रिसर्च में लगा हुआ था। अब दक्षिण सिक्किम के यांगतांग गांव में पहली बार केसर की सफल खेती हुई है। नतीजों को लेकर साइंटिस्ट काफी उत्साहित हैं। अब इसकी बुवाई सिक्किम के बाद अरुणाचल प्रदेश में तवांग और मेघालय में बारापानी तक की जा रही है।