नेशनल इंडिया स्काउट गाइड फेस्टिवल

author-image
Harmeet
New Update
नेशनल इंडिया स्काउट गाइड फेस्टिवल

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 66 साल बाद राजस्थान में दूसरी बार राष्ट्रीय भारत स्काउट गाइड महोत्सव 4 से 10 जनवरी तक मनाया जा रहा है। इसके लिए स्मार्ट विलेज बनाया गया है। इस टेंट विलेज को बनने में 9 महीने लगे और यह 220 हेक्टेयर में फैला हुआ है।17 त्योहारों में सबसे विविध और सबसे बड़ा है। हर कोना वाईफाई इंटरनेट और हॉटलाइन से जुड़ा है। गांव को बनाने में 25 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं और 4 लाख लकड़ी के खंभों से बने इस गांव में 3600 टेंट हैं। इन घरों में बेडरूम, स्मार्ट वॉशरूम और गेस्ट रूम भी है। यहां पांच हेलीपैड भी बनाए गए हैं। 300 विदेशी और 35 हजार घरेलू स्काउट्स भाग लेंगे। 25 हजार स्काउट राष्ट्रपति के समक्ष समूह थीम गीत गाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित करेंगे।