जानिए गंगासागर स्नान का महात्म्य

author-image
New Update
जानिए गंगासागर स्नान का महात्म्य

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रद्धालु गंगासागर के संगम पर समुद्र देवता को नारियल और यज्ञोपवीत भेंट करते है। यह एक सदियों पुरानी परंपरा है। समुद्र में पूजन एवं पिंडदान कर पितरों को जल अवश्य अर्पित करना चाहिए। गंगासागर में स्नान-दान का महत्व शास्त्रों में विस्तार से वर्णित है। स्थानीय मान्यतानुसार कुंवारी कन्याएं थवा कुंवारे युवक यहां स्नान-दान करने से उन्हें उनकी इच्छानुसार वर एवं युवकों को इच्छित वधू प्राप्त होती है। सभी लोग कपिल मुनि के आश्रम जाकर उनका दर्शन लाभ लेते हैं। श्रद्धा से उनकी मूर्ति की पूजा करते हैं। मंदिर में गंगा देवी, कपिल मुनि तथा भागीरथी की भी दिव्य मूर्तियां स्थापित हैं।