एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुल्टी थाना अंतर्गत बीसीसीएल की दामागोरिया ओपन पिट कोयला खदान हजरापीठ माझीपारा, साइड ओपन पिट खदान क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला काटते समय चाल धंसने से हुआ हादसा। हालांकि मौके पर मौजूद खदान अधिकारी फिलहाल कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं। उधर, कुल्टी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
इधर, इस घटना से आशंका लगाया जा रहा है कि कुल्टी इलाके में फिर से अवैध कोयले का कारोबार शुरू हो गया है। हालांकि, वार्ड नंबर 17 के स्थानीय भाजपा पार्षद ललन मेहरा ने कहा कि इलाके के गरीब लोग बेरोजगार हैं। दरअसल कोलियरी प्रबंधन में सीआईएसएफ और तृणमूल नेताओं की मिलीभगत से करोड़ों रुपये के कोयले का अवैध कारोबार होता है। दूसरी ओर, कुल्टी युवा तृणमूल नेता बिमान दत्त ने कहा कि कोयला राष्ट्रीय संपत्ति है। इसकी रक्षा के लिए एक केंद्रीय बल है। वे तब क्या कर रहे हैं? दरअसल भाजपा कोयले का अवैध कारोबार कर रही है। तृणमूल दृढ़ संकल्प और पुलिस प्रशासन इसे रोकने की कोशिश कर रही है।