स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सोमवार को पंडबेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड में लौदोहा भू राजस्व कार्यालय के सामने इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय के धरने से इलाके में तनाव फैल गया। प्रदर्शनकारी अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से शेख इस्माइल ने कहा कि दुर्गापुर फरीदपुर प्रखंड के भू-राजस्व कार्यालय के सरकारी क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति से दाढ़ी हटाने को कहा गया तो मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल सजा और भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी के तबादले की मांग की। भू-राजस्व अधिकारी ने आज मुस्लिम समुदाय के धर्म के बारे में बात की, आने वाले दिनों में हिंदुओं के बारे में भी बात करेंगे। उन्होंने कहा कि वे यहां से उनका तत्काल तबादला करने की मांग कर रहे हैं। वहीं भू राजस्व विभाग के अधिकारी सुभाष मुखर्जी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारी सत्ता के नाम पर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।