स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केरल क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी में सर्विसेस को हरा दिया। केरल ने 204 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की। इस दौरान घरेलू क्रिकेट के दिग्गज और केरल की टीम का अहम हिस्सा जलज सक्सेना ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। केरल ने सर्विसेस के सामने 341 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सर्विसेस की टीम हासिल नहीं कर पाई और महज 136 रनों पर ढेर हो गई। जलज ने इस मैच की चौथी पारी में आठ विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने अपने 400 फर्स्ट क्लास विकेट पूरे किए और 6000 से ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले अनकैप्ड ऑलराउंडर बन गए हैं। जलज ने 15.4 ओवर गेंदबाजी की और 36 रन देकर आठ विकेट झटके। ये इस सीजन रणजी ट्रॉफी के पांच राउंड में जलज का पांचवां फाइव विकेट हॉल है।