डीवीसी लेफ्ट बैंक हायरसेकण्ड्री स्कूल प्रबंधन के साथ विधायक ने किया बैठक

author-image
New Update
डीवीसी लेफ्ट बैंक हायरसेकण्ड्री स्कूल प्रबंधन के साथ विधायक ने किया बैठक

राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: ''दिदिर सुरक्षा कवच'' अभियान कार्यक्रम के तहत मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने शुक्रवार को डीवीसी लेफ्ट बैंक हायरसेकण्ड्री स्कूल का दौरा किया। यह स्कूल क्षेत्र का एकलौता हाई स्कूल है जिसे डीवीसी प्रबंधन द्वारा संचालित किया जाता है। सभी शिक्षक डीवीसी प्रबंधन द्वारा ही बहाल की गयी है। कितु राज्य सरकार की पश्चिम बंगाल बोर्ड पाठ्यक्रम हिंदी/बंगला की पढाई होती है। यहाँ छात्र छात्राओं को मुफ्त किताब के अलावा और कोई भी सुविधा नहीं मिलती है। शिक्षकों ने बताया की शिक्षक की अभाव लगभग तिन वर्ष पूर्व बंगला मीडियम प्लस टू को बंद कर दी गई,।

 मौके पर उपस्थित अभिभावकों ने विधायक श्री उपाध्याय को बताया की कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक हिंदी/बंग्ला की यहाँ कुल 500 छात्र छात्राए है। किन्तु वर्तमान में 12 शिक्षक ही है, जहाँ स्कूल में कुल 40 शिक्षक की जरुरत है, अधिकांश विषय की शिक्षक नहीं है, अनदेखी की आलम यह है की डीवीसी प्रबंधन ने इस स्कूल को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। अभिभावकों ने कहा की डीवीसी प्रबंधन इस स्कूल को बंद करना चाहती है। जिससें यहाँ के बच्चों पर खतरे की तलवार लटक रही है। आस पास दूर दूर तक और कोई हाई स्कूल नहीं है, और हिंदी मीडियम की तो एक भी नहीं है। पुरे सन्दर्भ की जानकारी के बाद मेयर सह विधायक बिधान उपाध्याय ने अस्वासन दिया की जल्द ही वे पुरे प्रकरण को लेकर डीवीसी परियोजना प्रमुख से वार्ता करेंगे।