यहाँ सुभाष चंद्र बोस की सेना ने आज़ादी से पहले ही फहरा दिया था तिरंगा

author-image
Harmeet
New Update
यहाँ सुभाष चंद्र बोस की सेना ने आज़ादी से पहले ही फहरा दिया था तिरंगा

 एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सुभाष चंद्र बोस ने मणिपुर के आइएनए म्यूजियम मोइरंग में आज़ादी से पहले ही भारत की आज़ादी की घोषणा कर दी थी। भारत की ज़मीन पर दूसरी बार यहीं भारत का झंडा भी फहराया गया था। ये बातें आज भी कम लोग जानते हैं। यह भी कि मणिपुर में दूसरे विश्व युद्ध की निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी जिसमें सुभाष चंद्र बोस की आज़ाद हिंद फोज (आईएनए) ने जापानियों के साथ मिलकर ब्रिटिश सेना के विरुद्ध लड़ाई लड़ीं। कहा जाता है कि नेताजी ने देश की आज़ादी में बहुत पहले 1944 में ही भारत के छोटे से हिस्से को ब्रिटिश हुकूमत से आज़ादी दिला दी।