बालू से लदे चार डंपर जब्त

author-image
New Update
बालू से लदे चार डंपर जब्त

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बीते कुछ दिनों से पश्चिम बर्दवान जिले में प्रशासन ओवरलोडेड वाहनों पर नकेल कसने को लेकर काफी सक्रिय हो गई है। हाल ही में ओवरलोडेड बालू गाड़ियों की चपेट में आने से हुई कुछ मौतों के बाद प्रशासन पूरी तरह से सक्रियता के साथ ओवरलोडेड वाहनों पर नजर रखे हुए हैं। इसी क्रम में रानीगंज के पंजाबी मोड़ इलाके में ओवरलोडेड चार डंपरों को पकड़ा गया जिन में बालू लदा हुआ था। जिला स्तर पर चलाए गए अभियान के तहत जामुड़िया के बीएलआरओ सत्यजीत विश्वास के नेतृत्व में एक अभियान चलाया गया। जिसमें कुल्टी और रानीगंज बीएलआरओ के अधिकारी भी शामिल थे। पकड़े गए चार वाहनों में से दो वाहनों पर ईसीएल का लोगो लगा हुआ था और लिखा था कुनूस्टोरिया एरिया ऑन ड्यूटी चारों वाहनों को स्मार्ट फाइन किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए जामुड़िया के बीएलआरओ सत्यजीत विश्वास ने कहा कि बालू से लदे 4 ओवरलोडेड वाहनों को ओवर लोडिंग के आरोप में पकड़ा गया है और उनको स्मार्ट फाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है ताकि ओवरलोडेड वाहनों का परिचालन बंद किया जा सके। हालांकि दो वाहनों पर कुनूस्टोरिया एरिया ऑन ड्यूटी लिखे रहने के संदर्भ में पूछे गए सवाल का उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। ​