वसंत पंचमी पर करना चाहिए ये उपाय

author-image
New Update
वसंत पंचमी पर करना चाहिए ये उपाय

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: 26 जनवरी को वसंत पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन देवी सरस्वती की जयंती भी मनाई जाती है। वसंत पंचमी पर विद्यार्थी करे ये योग्य सरल उपाय।


देवी मां सरस्वती की कृपा पाने के लिए वसंत पंचमी पर प्रात:काल उठते ही हथेलियों के मध्य भाग के दर्शन करें।

वाक् सिद्धि के लिए वसंत पंचमी पर अपनी जिह्वा को तालु में लगाकर सरस्वती के बीज मंत्र 'ऐं' का जाप करना लाभदायक है।

बच्चों की कुशाग्र बुद्धि के लिए उन्हें इस दिन से ब्राह्मी, मेघावटी, शंखपुष्पी देना आरंभ करें।

वसंत पंचमी के दिन विद्यार्थियों को अपनी कठिन पाठ्यपुस्तकों में मोर पंख रखने चाहिए।

जिनकी वाणी में हकलाना, तुतलाना जैसे दोष हों, वे इस दिन बांसुरी के छेद से शहद भरकर तथा मोम से बंद कर जमीन में गाड़ें। ऐसा करने से लाभ मिलेगा।