एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में रवांडा ने पहली बार जिम्बाब्वे को हराकर जीत हासिल की। हेनरीट इशिमवे ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हैट्रिक लिया और रवांडा ने जिम्बाब्वे को 39 रनों से हरा दिया। इस महत्पूर्ण मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रवांडा सलामी बल्लेबाज़ों ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। जिम्बाब्वे ने कुल 20 अतिरिक्त देकर साधारण खेल का प्रदर्शन किया। जिम्बाब्वे की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 18 ओवरों में 80 रन ही बना पाई। 19वां ओवर में हेनरिटे ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर जिम्बाब्वे की कमर तोड़ दी। 2023 आईसीसी वीमेन अंडर-19 विश्व कप में दो दिन में दो हैट्रिक ली गई हैं, सोमवार को साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी ने पहली हैट्रिक ली तो मंगलवार को रवांडा की खिलाड़ी ने हैट्रिक ली।