एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत के लिए मैडल जितने वाले पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ खिलाड़ियों को प्रताड़ित करने का आरोप में धरने पर बैठ गए हैं। इस बारे में ओलिंपियन बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर फेडरेशन के खिलाफ शिकायत की है। पुनिया ने कहा कि हम चाहते हैं कि फेडरेशन का बदलाव हो। उन्होंने कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ द्वारा पहलवानों को परेशान किया जा रहा है। जो लोग कुश्ती महासंघ का हिस्सा हैं, उन्हें इस खेल के बारे में कुछ नहीं पता है। वहीं विनेश फोगाट ने कहा कि महिला पहलवान को कई तरह की परेशानी होती है, कुश्ती के अध्यक्ष द्वारा महिला खिलाड़ियों का शोषण किया गया है। महिला खिलाड़ियों का कहना है पहलवानों पर दबाव बनाने के लिए उन पर गलत तरीके से बैन तक लगा दिया जाता है।