जानिए कब है मौनी अमावस्या?

author-image
New Update
जानिए कब है मौनी अमावस्या?

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या है। इस दिन गंगा सहित सभी पवित्र नदियों में स्नान करने का महत्व है। मौनी अमावस्या का स्नान पापों से मुक्ति और मोक्ष प्रदान करने वाला होता है। इस साल मौनी अमावस्या कब है 21 जनवरी को या फिर 22 जनवरी को? इसको लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। ऐसे में आइये जानते है कब है मौनी अमावस्या। ​
पंचांग के आधार पर माघ अमावस्या की तिथि 21 जनवरी शनिवार को सुबह 06:17 बजे से शुरू हो रही है और यह तिथि 22 जनवरी को सूर्योदय पूर्व ही 02:22 एएम पर खत्म हो जा रही है। 22 जनवरी को सूर्योदय से पहले ही मौनी अमावस्या की तिथि खत्म हो जा रही है, इसलिए उस दिन मौनी अमावस्या नहीं हो सकती है। इस वजह से इस साल मौनी अमावस्या 21 जनवरी को मनाना उचित है।