राशन भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला गया मार्च

author-image
New Update
राशन भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला गया मार्च

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: जामुड़िया ब्लॉक 1 कांग्रेस के वार्ड नंबर 10 कमेटी की तरफ से शुक्रवार को राशन सामग्री के उचित वितरण की मांग व राशन भ्रष्टाचार के विरोध में मार्च निकाला गया। इस दिन सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता ने सब एरिया मोड़ से होते हुए ओल्ड टैक्सी स्टैंड, निंघा बाजार, निंघा मोड़ जाकर वापस ओल्ड टैक्सी स्टैंड में जुलूस समाप्त हुआ। जुलूस का नेतृत्व पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस के महासचिव सोमनाथ चटर्जी ने किया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि निंघा अंचल में बीते कुछ महीने पहले 600 बोरा का राशन भ्रष्टाचार हुआ था उसका कोई अता-पता नहीं है इसको लेकर हमलोगों ने प्रतिवाद किया था। उस समय तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला किया था उस समय उन्होंने इसके प्रति बाद में फूड इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा था लेकर अभी तक उसका कोई कार्रवाई नहीं हुई उसके कुछ महीने बीतने के बाद अब देखा जा रहा है कि निंघा अंचल में कुछ राशन दुकान के मालिकों ने लोगों से राशन का जबरदस्ती पंजीकरण कर लिया गया है।

 लेकिन अभी तक उन लोगों का राशन नहीं मिला है इसको लेकर हम लोगों ने रास्ता ब्लॉक करके प्रतिवाद किया था अभी भी बहुत सारे लोगों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है इसी के प्रतिबाद में हम लोगों ने मांग की है उचित लोगों को राशन दिया जाए एवं जो भी गड़बड़ी हो रही है हम लोगों ने खाद्य वितरण प्रणाली के सिर्फ अधिकारी को पत्र सौंपा जाएगा ताकि जो भी भ्रष्टाचार चल रहे हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करके उसको नकल कैसा जाए। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस महासचिव शांति गोपाल साधु, जिला युवा कांग्रेस महासचिव कुंदन शर्मा, मजदूर नेता मुक्तिनाथ दुबे, युवा नेता आसिफ खान, चंदन धीबर, नारायण मंडल, संपत उपाध्याय, सिंधा सिंह, रुस्तम अंसारी, अचिंत्य कुंड, अर्जुन मोदी आदि मौजूद रहे।