टोनी आलम, एएनएम न्यूज: दक्षिणखंड गांव के शिव मंदिर में नवजागरण संघ के तोला पारा की सरस्वती पूजा को 25 साल पुरे हो गए हैं। इस बार यहां पुरानी पूजा की जगह थीम पूजा का आयोजन किया गया है। मंडप को बनाने में कपड़े के अलावा थर्मोकोल, कागज की पतंग, लटाई और कई अन्य चीजों का इस्तेमाल किया गया है। थर्मोकोल के कट आउट पर कागज को काटकर विभिन्न चित्र बनाए गए हैं। क्लब के सचिव पापू कुंडू ने बताया कि थीम के माध्यम से मोबाइल की लत कम करने और पढ़ाई का दबाव कम करने का संदेश दिया गया है। क्लब के अध्यक्ष शंभुनाथ कुंडू ने कहा कि बच्चे अब मोबाइल फोन और पढ़ाई तक ही सिमट कर रह गए हैं। उनका बचपन लगातार खोता जा रहा है। बच्चों को इनसे मुक्त कर उनका बचपन वापस देना चाहिए। उन्होंने कहा कि थीम के जरिए संदेश दिया गया है।