30 साल बाद करीब आए ये तीनों ग्रह

author-image
New Update
30 साल बाद करीब आए ये तीनों ग्रह

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सूर्यास्त के बाद पश्चिम में चंद्रमा के पास शुक्र और शनि तारों के रूप में देखे गए है । ये तीनों ग्रह अंतरिक्ष में करीब आए। इतने करीब कि बिना टेलिस्कोप या किसी दूसरे यंत्र की मदद के भी इन्हें देखा जा सकता था। हनुमानगढ़ के लोगों ने भी इस खगोलीय घटना को देखा और इसके बारे में जानने के लिए उत्सुक थे। बताया जा रहा है कि, ऐसी खगोलीय घटना करीब 30 साल में एक बार होती है। यह नजारा शाम 7 बजकर 52 मिनट से रात 9 बजे तक देखा गया। उस समय तीनों ग्रह आकाश में एक रेखा को पार करते हुए दिखाई दे रहे थे।