एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज की पुरुष प्रधान समाज भले ही महिलाओ को बोझ मानती हो पर आज की बेटी किसी भी मामले में पुरुषो से कम नहीं है। महिलाये इसका जवाब अपने उपलब्धियां से दे रही है। इसी का एक उदाहरण आज नियामतपुर नूर नगर में देखने को मिला जहाँ नियामतपुर रौशन एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक सुलताना बेगम ने प्रमाणपत्र वितरण का आयोजित किया गया।
इस आयोजन में जिसमें छात्राओं तथा लड़कियो को ब्यूटिशियन, मेहदी, सिलाई-कढ़ाई, HD मेकअप तथा केक बनाने की शिक्षा दी गयी थी। कोर्स में उत्तीर्ण होने वाली महिलाओ और छात्राओ को प्रमाण पत्र दिया गया।
महिलाओ और छात्राओ का हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुल्टी थाना प्रभारी कृष्णेंदु दत्ता, नियामतपुर फाड़ी के प्रभारी अखिल मुख़र्जी और मालिया हेरिटेज सोसाइटी की अध्यक्ष श्रीमती अनुराधा मालिया सराफ उपस्थित थी।
अतिथियो ने महिलाओ को प्रोत्साहित किया साथ ही निरंतर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा भी दी।
इस दौरान सुलताना बेगम की छात्राये जो आज खुद प्रशिक्षक बन चुकी है भी उपस्थित थी।