टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अंडाल के धंडरडीही गांव से 100 मीटर दूर धसान होने से स्थानीय लोगों के मन में डर समा गया है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि क्षेत्र में वैध व अवैध खनन के कारण सत्ता पक्ष व पुलिस प्रशासन के कुछ लोगों के सहयोग से क्षेत्र में धंसान हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ढंदारडीही गांव के बगल का गांव हरीशपुर ढहने की चपेट में आ गया था और बेसहारा ग्रामीण अभी भी पुनर्वास के लिए एक जगह से दूसरी जगह भटक रहे हैं। उन्हें डर है कि यह गांव हरीशपुर जैसा हो जाएगा । स्थानीय निवासी zia-ul-haq का कहना है कि वह लोग बेहद आतंक में है कि उनके गांव का हश्र भी बगल के हरीश पुर गांव की तरह ना हो जाए उन्होंने कहा कि अभी तक यहां के एमएलए या पंचायत प्रधान घटना की जानकारी लेने नहीं आए हैं इनके साथ कहना है कि यहां पर जो वैध और अवैध खनन हो रहा है उसकी वजह से यहां पर इस तरह की घटनाएं हो रही है जब कोई घटना होती है तो दिखाने के लिए भराई की जाती है लेकिन उसके बाद फिर से खनन का काम शुरू हो जाता है उन्होंने कहा कि गांव के लोगों की सिर्फ एक ही मांग है कि यहां के लोगों के जीवन को सुरक्षित किया जाए और अगर धसान को रोकने में प्रशासन नाकाम है तो उनके लिए पुनर्वास का इंतजाम किया जाए।