राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : देंदुआ से कल्यानेश्वरी की और जाने वाली मार्ग पर स्थित नकड़ाजोड़िया इन दिनों दुर्घटना जक्शन बन चुका है। अतिक्रमण के कारण नकड़ाजोड़िया में सड़क सकरी हो चुकी है। फलस्वरूप अब यहाँ दुर्घटना आम बात हो गयी है। अतिक्रमण की बात करें तो इस सड़क पर देंदुआ से लेकर कल्यानेश्वरी तक लूट पसरी है। लोग मनमानी ढंग से पीडब्ल्यूडी की जमीन को हथियाने में जुटे हुए हैं, किंतु पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग मूकदर्शक बनी हुई है। डबल लेन की यह सड़क नकड़ाजोड़िया में सिंगल हो गई है। ग्रामीणों ने सड़क की दोनों और बड़े बड़े पत्थर रख दिया है, जिससे मार्ग और भी जटिल हो गई है। रविवार को एक वहां को पास देने के क्रम में मालवाहक ट्रॅक नाले में गिर गई जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित हो गई। अलबत्ता सड़क की दोनों और वहनों की लंबी कतार लग गई। घटना स्थल पर स्थानीय कल्यानेश्वरी पुलिस को जाम हटवाने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ी। हालांकि नकड़ाजोड़िया में हर दूसरे दिन की यही कहानी है। अगर समय रहते सके नही हुए तो एक दिन यहाँ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।