इस दिन है रंगभरी एकादशी पर्व

author-image
New Update
इस दिन है रंगभरी एकादशी पर्व

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रंगभरी एकादशी का एक अलग ही धार्मिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिवजी माता पार्वती को पहली बार काशी में लेकर आए थे। यह एकादशी बाबा विश्वनाथ के भक्तों के लिए विशेष महत्वपूर्ण मानी जाती है। प्रतिवर्ष यह एकादशी फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ती है। इस वर्ष रंगभरी एकादशी पर्व 3 मार्च 2023 शुक्रवार को मनाया जाएगा। इसे आमलकी एकादशी से भी जाना जाता है। माना जाता है कि, रंगभरी एकादशी के दिन से काशी में होली का पर्व शुरू हो जाता है और अगले छ. दिनों तक मनाया जाता है।