स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: BBC की डॉक्यूमेंट्री बैन मामले पर दोनों पक्ष की याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। कुछ याचिकाओं में बैन को मनमाना और असंवैधानिक बताया गया है तो हिंदू सेना ने भारत में BBC पर बैन की मांग की है। गुजरात दंगों पर बनी BBC डॉक्यूमेंट्री पर बैन के ख़िलाफ़ याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस MM सुंदरेश की बेंच इस मामले पर सुनवाई करेगा।