बीजेपी के कई बड़े नेता प्रदेश में करेंगे प्रचार

author-image
New Update
बीजेपी के कई बड़े नेता प्रदेश में करेंगे प्रचार

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी की भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को मतदान होना है। बीजेपी ने 55 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें सहयोगी आईपीएफटी के लिए छोड़ी हैं।

सरकार ने बताया कि, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और पार्टी की बंगाल इकाई के कई अन्य नेता प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी जल्द ही आने की संभावना है और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिये सात फरवरी को आने का कार्यक्रम है।