स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,83,363 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,745 पर स्थिर है। वहीं, संक्रमण की दैनिक दर 0.09 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक दर 0.08 फीसदी दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,817 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।