स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप से तबाही का मंजर है। तुर्की में भूकंप से अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है। फिलहाल बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। अभी भी कई लोग लापता हैं, सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं। भूकंप की तबाही झेल रहे तुर्की और सीरिया की मदद के लिए अब भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की अगुआई में सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तुर्की को मदद पहुंचाने का फैसला लिया गया है। तुर्की सरकार के समन्वय से राहत सामग्री के साथ NDRF और चिकित्सा दलों को भेजने की तैयारी की जा रही है।