एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : तुर्किये, सीरिया, इस्राइल, और लेबनान में भूकंप के तेज झटकों का कहर बरप रहा है। तुर्की में 10 घंटे के अंदर भूकंप के तीन झटकों ने भारी तबाही मचा दी है। सूत्रों के मुताबिक अब तक तुर्की और सीरिया में चार हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बड़ा दावा किया है कि मौतों का ये आंकड़ा आठ गुना ज्यादा बढ़ सकता है। बता दें कि सोमवार को तुर्की में 7.8, 7.6 और 6.0 तीव्रता के लगातार तीन विनाशकारी भूकंप आए थे। वहीं, सीरिया, इस्राइल और लेबनान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे।
तुर्की और सीरिया सहित चार देशों में सोमवार को भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। यहां बीते दिन तीन बार भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई। मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका है। तुर्की में सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है।