New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: मंगलवार को पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के पड़सिया पंचायत का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बाऊरी समाज के महिला एवं पुरुष शामिल है। प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पंचायत पर पुलिस बल भी तैनात रहे। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुमंतो बाउरी ने कहा कि आज उनके संगठन की ओर से परासिया पंचायत का घेराव किया गया। आवास योजना को लेकर शिकायत दर्ज की गई। इस पर पंचायत प्रधान ने कहा कि इस मामले में पंचायत दफ्तर से कुछ न हो सकता जो होना है बीडीओ दफ्तर से होगा। इसपर सुमांतो बाउरी ने उनसे बीडीओ दफ्तर को भेजे गए फॉरवेडिंग लेटर के मेमो नंबर मांगे ताकि संगठन की तरफ से इस मामले को आगे बढ़ाया जा सके। वहीं टेंडर हो जाने के बाद भी काम न होने की भी शिकायत है। इसपर पंचायत प्रधान ने उन कामों की सूची देने को कहा । वहीं साफ सफाई के मुद्दे पर पंचायत प्रधान ने कहा कि इसके लिए कोई पैसा नहीं आता। वहीं विभिन्न पेंशन को लेकर भी प्रधान ने एक सूची जमा करने को कहा। सुमंतो बाउरी ने कहा कि आज की बैठक में प्रधान के साथ साथ एक्जीक्यूटिव अधिकारी को इसलिए रखा गया था ताकि भविष्य में प्रधान अपने पद पर रहें न रहें एक्जीक्यूटिव अधिकारी अपनी बात से मुकर न पाएं। दूसरी तरफ मनरेगा के काम को लेकर शिकायत है मृत लोगों के नाम पर भी पैसे दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह एक वकील हैं और अगर उनको इस तरह की शिकायत मिलती है। तो वह एफआईआर करेंगे। वही इस संदर्भ में पड़ासिया पंचायत के प्रधान लख़्खी मुंडा ने कहा उनके पंचायत में कट मनी की बातें निराधार है। यहां पर कट बनी नहीं चलने दिया जाता और क्योंकि वह एक पद पर है। इसलिए वह किसी को भी टेंडर में प्रतिभागी बनने से नहीं रोक सकती। त्रिपाल वितरण को लेकर उन्होंने कहा कि त्रिपाल पंचायत की तरफ से नहीं बांटे जाते वीडियो दफ्तर की तरफ से बांटे जाते हैं। ऐसे में अगर पक्के मकान वालों को त्रिपाल दिया गया है तो इसमें पंचायत की कोई भूमिका नहीं है। वही बाउरी पाड़ा मैं आवास योजना को लेकर उठ रही शिकायतों पर उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले आवेदन किया था। उनमें से बातों के नाम आवास योजना के लिए आ गए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 370 लोगों के नाम आवास योजना के लिए आए हैं।
Jamudia Assembly
West Bengal Bauri Samaj Shiksha Samiti
latestnews
jamuriya
news
DailyNewsUpdate
raniganj
west bengal
DailyNews
anmnews
bengalnews
todaynews
importentnews
protest
WESTBENGAL
newsupdate