जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम

author-image
New Update
जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पुणे में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा के नाम पर किया गया है। सूत्रों के मुताबिक इस से नीरज के कोच ,साथियों और चाहने वाले खुशी से झूम उठे है। कोच जितेंद्र ने बताया कि जब नीरज से पहली बार जेवलिन थ्रो कराया तो उसमें बेहतर संभावनाएं देख के उसे तैयारी के लिए कहा था। पर उस समय जिले में केवल शिवाजी स्टेडियम ही था जो की समतल नहीं था। शिवाजी स्टेडियम को नीरज और उनके साथियों ने समतल करने की कोशिश की थी। बाद में नीरज के दूसरे कोच जयवीर अहलावत उनको अपने साथ समतल ग्राउंड की तलाश में यमुनानगर स्टेडियम ले गए थे। उहा जाने के बाद नीरज ने फिर कभी पानीपत के स्टेडियम की ओर मुड़कर नहीं देखा। नीरज के साथियों का कहना है कि नीरज को अभ्यास करने के लिए कभी समतल मैदान नसीब नहीं होता था, लेकिन आज पुणे में उसके नाम पर स्टेडियम हुआ है। यह पानीपत और हरियाणा के साथ साथ पूरे देश के लिए गर्व की बात है।