14 फरवरी को वेलेंटाइन डे नहीं, काउ हग डे मनाया जाएगा

author-image
New Update
14 फरवरी को वेलेंटाइन डे नहीं, काउ हग डे मनाया जाएगा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पूरी दुनिया में फरवरी को प्रेम का महीना कहा जाता है। खासतौर पर 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक वेलेंटाइन वीक मनाया जाता है। इस दौरान प्रेमी जोड़े एक दूसरे के लिए अपने प्यार का इज़हार करते हैं और तरह-तरह उपहार भी देते हैं। लेकिन ये जरूरी तो नहीं कि आप सिर्फ इंसानों से ही प्यार करें, पशुओं पर थोड़ा प्रेम और स्नेह न्यौछावर कर सकते हैं। एनिमल वेल्फेयर बोर्ड की अपील को काबिल-ए-तारीफ बताया जा रहा है। अपने एक बयान में एनिमल वेलफेयर बोर्ड ने आग्रह किया है कि 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे मनाने के बजाए 'काउ हग डे' के तौर पर मनाएं और गाय को गले लगाकर उनसे थोड़ा प्यार जताएं।