प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर फहराया गया झंडा

author-image
New Update
प्रतिनिधि मंडल के द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर फहराया गया झंडा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज:  बुधवार को तपसी इलाके के कुनुस्तोरिया कोलयरी में स्थित तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में कथित तौर पर आरोप लगा था की पार्टी कार्यालय में ताला जड़ दिया गया एवं पार्टी के झंडे को भी काट लिया गया। यह आरोप किसी और पर नहीं तृणमूल कांग्रेस के समर्थक शेख ओकेश अहमद पर लगा था।

तृणमूल कांग्रेस ब्लॉक 2 के ब्लाक अध्यक्ष सिद्धार्थ राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी कार्यालय का जायजा लेने पहुंचे। इस मौके पर बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक ब्लॉक सभापति के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय के समक्ष उपस्थित रहे। इस दौरान आए प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पार्टी कार्यालय के समक्ष तृणमूल कांग्रेस का झंडा फहराया गया।

इस दौरान तपसी अंचल के पूर्व अंचल सभापति मंनजय चटर्जी, तपसी पंचायत प्रधान सुशांत गोप, जगन्नाथ सेठ, असीत मंडल, बुधन रुईदास, ईद मोहाम्मद, परवेज़ हुसैन आदि उपस्थित थे। इस दौरान आए प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य असीत मंडल ने कहा कि यह पार्टी ऑफिस 2021 में बनाया गया था जब विधानसभा का चुनाव हो रहा था। उन्होंने कहा कि शेख ओकेश का गेराज था जिसे उन्होंने पार्टी ऑफिस के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया था। उन्होंने कहा कि कल उनसे एक गलती यह हुई कि उन्होंने जामुड़िया के विधायक या किसी पार्टी के नेतृत्व से बात किए बिना पार्टी का झंडा हटा दिया। आज वह लोग फिर आए और फिर से पार्टी का झंडा वहां पर स्थापित किया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर कोई मनमुटाव की बात नहीं है। सभी ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में एकजुट होकर टीएमसी के लिए काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। वहीं भाजपा द्वारा कटाक्ष किए जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता पहले यह तय करें कि वह किस भाजपा से जुड़े हैं सुकांता मजूमदार की भाजपा या दिलीप घोष की भाजपा उसके बाद टीएमसी पर टिप्पणी करें।