दुर्गापुर के एक बस्ती में लगी आग

author-image
Harmeet
New Update
दुर्गापुर के एक बस्ती में लगी आग

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: दुर्गापुर के प्रांतिका इलाके में स्थित एक बस्ती में आज भयावह आग लग गई, जिससे कई झोपड़िया जलकर राख हो गई बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में कम से कम 20 से 25 झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गई घटना की जानकारी मिलते ही दुर्गापुर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और काफी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड में लगभग 15 से 20 घर जलकर पूरी तरह से तबाह हो गए घटना की जानकारी पाकर दुर्गापुर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की चेयर पर्सन अनिंदिता मुखर्जी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दुर्गापुर नगर निगम की तरफ से सबसे पहले पीड़ितों की मदद की जा रही है उन्होंने कहा कि इस बारे में डीएसपी से बातचीत से की जा रही है। दुर्गापुर स्टील प्लांट के अधिकारियों ने उन्हें एक पत्र लिखने के लिए कहा है इस पत्र के मिलते ही दुर्गापुर के लाला लाजपत राय नगर इलाके में दुर्गापुर स्टील प्लांट के कुछ आवासों को 10 दिनों के लिए इन पीड़ितों के लिए खोल दिया जाएगा जहां पर यह रह सकेंगे वहीं इनके खाने-पीने का भी इंतजाम स्थानीय लोगों पुलिस अधिकारियों और दुर्गापुर नगर निगम की तरफ से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एक महिला की बेटी की 2 दिनों बाद शादी थी शादी के लिए उनके घर में कुछ रुपए रखे हुए थे आग में वह रुपए भी लगभग जलकर राख हो गए कुछ रुपए बचे हैं वह भी आधे जल गए हैं। उन्होंने कहा कि स्टेट बैंक से बातचीत की जा रही है, ताकि आधे जले नोटों के बदले नए नोट दिए जा सके उन्होंने कहा कि दुर्गापुर नगर निगम की तरफ से पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी वहीं विपक्ष के एक नेता ने कहा की झुग्गी वासियों को लेकर किसी तरह की परियोजना दुर्गापुर नगर निगम के पास नहीं है। इसी वजह से इस तरह की आगजनी हुई उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना हो या राज्य सरकार की आवास योजना उनके जरिए झुग्गी वासियों को वहां पर पुनर्वास दिया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार करार दिया इसके साथ ही उन्होंने बातों ही बातों में इस बात का भी अंदेशा जताया कि इस पूरे घटनाक्रम के पीछे दुर्गापुर में व्याप्त प्रमोटरीराज भी हो सकती है।