हैप्पी प्रॉमिस डे: इन खास संदेशों के जरिए अपने साथी से करें जीवन भर प्यार करने का वादा

author-image
New Update
हैप्पी प्रॉमिस डे: इन खास संदेशों के जरिए अपने साथी से करें जीवन भर प्यार करने का वादा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वैलेंटाइन वीक के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस डे मनाया जाएगा। कपल्स के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन कपल एक-दूसरे से जिंदगी भर साथ निभाने का वादा करते हैं। आप भी अपने क्रश या पार्टनर को इन खास संदेशों के जरिए 'हैप्पी प्रॉमिस डे' कह सकते हैं।​

- वादा है तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे,
हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि,
हम मर भी जाए पर तुझे रोने नहीं देंगे।
Happy Promise Day 2023

- ये वादा है हमारा,
कभी साथ न छोड़ेंगे तुम्हारा,
जो गए तुम हमें भूलकर,
ले आएंगे पकड़कर हाथ तुम्हारा।
Happy Promise Day 2023

- जब कभी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी की हर लम्हे में मुस्कुराओगे।
Happy Promise Day 2023

- वादा करते हैं दोस्ती निभाएंगे,
कोशिश यही रहेगी तुम्हें ना सताएंगे,
जरूरत पड़े तो दिल से पुकारना हमें,
मर भी रहे होंगे तो मोहलत लेकर आएंगे।
Happy Promise Day 2023

- हम जब भी साथ होंगे,
दो जिस्म एक जान होंगे,
आओ कर ले ये वादा,
हम कभी ना जुदा होंगे।
Happy Promise Day 2023