स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: वैलेंटाइन वीक के छठें दिन यानी 12 फरवरी को हग डे मनाया जाता है। इस दिन अपने पार्टनर को गले लगाकर यह जताते हैं कि वह उनके लिए कितने खास हैं। और हमेशा हग डे पर कुछ खास मैसेज के जरिए अपने ज़ज्बातों को बयां करके आप इस दिन को और खास बना सकते हैं।
> तुमसे वादा करता हूं,
हमेशा मैं तुम्हारे पास रहूंगा,
और कभी दुख नहीं दूंगा...
हग डे की शुभकामनाएं!
> लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो…
Happy Hug Day!
> कोई कहे इसे जादू की झप्पी..
कोई कहे इसे प्यार..
मौका है खूबसूरत
आ गले लग जा यार…
Happy Hug Day
> दिल की एक ही ख्वाहिश है
धड़कनों की एक ही इच्छा है
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो
और मैं बस खो जाऊं
हैप्पी हग डे!
> एक बार तो मुझे से सीने लगा ले
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले.
हैप्पी हग डे!