पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के शरुआती लक्षण

author-image
New Update
पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के शरुआती लक्षण

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक पुरुष के छाती में निपल में या निपल के आसपास गांठ या स्किन सख्त होने लगती है या सूजन होने लगती है। मेल ब्रेस्ट के आसपास स्किन में रेडनेस या परतदार त्वचा दिखनी लगती है। कभी-कभी निपल से डिस्चार्ज होने लगता है। निपल के आसपास खिंचाव या दर्द महसूस होता है।

ये कदम उठाएं

ये सब लक्षण अन्य बीमारियों में भी हो सकते हैं। लेकिन अगर ये लक्षण दिखे तो नजरअंदाज नहीं करें क्योंकि शुरुआत में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज हो जाता है। इसलिए यदि ये लक्षण दिखें तो तुरंत कदम उठाएं और डॉक्टर के पास जाएं।