टीएमसी नेता रुपेश यादव को रानीगंज टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी

author-image
New Update
टीएमसी नेता रुपेश यादव को रानीगंज टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: हाल ही में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस मे भारी फेरबदल किए गए हैं। इसके तहत युवा टीएमसी नेता रुपेश यादव को रानीगंज टाउन के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आज आसनसोल नगर निगम के 91 नंबर वार्ड अन्तर्गत रानीगंज के गीर्जा पाड़ा क्षेत्र के सेलीब्रेट वैंक्येट मे राजु सिंह के नेतृत्व मे फुलो का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय पहनाकर रुपेश यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर राजु सिंह ने रुपेश यादव को रानीगंज की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर खुशी जाहिर की। वहीं रुपेश यादव ने राजु सिंह और उनके साथीयो का धन्यवाद दिया और कहा कि रानीगंज से उनका पुराना रिश्ता है।

दुसरी तरफ रुपेश यादव ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा के पास विकास का कोई माडल नही है वह सिर्फ लोगों को धर्म के नाम पर बांटना जानती है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संसाधनों को निजी हाथों मे बेचने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व मे इस फिरकापरस्त ताकत से जुझना होगा और 2024 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा को परास्त कर ममता बनर्जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी टीएमसी कर्मीयो नेताओ को जी-जा लगाना होगा। शिल्पांचल मे कोयला बालु के अवैध कारोबार के लिए उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 2011 मे टीएमसी की सरकार बनने के बाद वामपंथीओ के जमाने से चली आ रहे इस कारोबार पर नकेल कंसा गया था लेकिन केंद्र मे भाजपा की सरकार बनते ही फिर से इन अवैध कारोबारीओ का बोलबाला हो गया। हालांकि उन्होंने दावा किया कि आगामी दिनों मे कम से कम रानीगंज मे यह माफिया नही रहेंगे।