जानिए रुद्राक्ष पहनने के नियम

author-image
Harmeet
New Update
जानिए रुद्राक्ष पहनने के नियम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विधिवत पूजा और व्रत रखने के साथ कुछ उपाय भी अपना सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं। रुद्राक्ष को भगवान शंकर का अंश रूप माना जाता है। जानिए रुद्राक्ष धारण करते समय किन बातों का रखें ख्याल।

शास्त्रों के अनुसार, रुद्राक्ष को हमेशा गले, कलाई या फिर हद्य में ही धारण करना चाहिए। हाथ में 12 दाने, हद्य में 108 दाने और गले में 36 दानों वाली माला पहनें। हृदय तक लाल रंग के धागे में रुद्राक्ष का एक दाना पहन सकते हैं। रुद्राक्ष को कभी भी काले रंग के धागे में नहीं पहनना चाहिए। किसी को उपहार में न ही रुद्राक्ष दें और न ही किसी दूसरे से लें। रुद्राक्ष को सोमवार, महाशिवरात्रि या फिर सावन महीने में ही पहन सकते हैं।