स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में ड्रोन भेजने की गतिविधियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसका एक और ताजा उदाहरण कल देर रात देखने को मिला जब पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर से भारतीय सीमा में घुसा। जानकारी के अनुसार, गत देर रात जिला अधीन आते भारत-पाक सीमा के बी.ओ.पी. नूरवाला से देर रात 12 बजे भारतीय सीमा में पाकिस्तान ड्रोन के दाखिल होने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान सीमा पर तैनात बीएसएफ की 103 बटालियन हरकत में आ गई। ड्रोन को खदेड़ने के लिए बीएसएफ द्वारा करीब 2 दर्जन राउंड फायरिंग की गई। कुछ देर बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट गया।