सामडीह में ''दिदिर सुरक्षा कवच'' कार्यक्रम में मेयर ने सुनी लोगो की समस्या
New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे ''दिदिर सुरक्षा कवच'' अभियान के मद्देनजर रविवार आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के सामडीह ग्रामपंचायत के गावों का दौरा किया एंव दिदिर सुरक्षा कवच कार्यक्रम के ताहत जनसभा में ग्रामीणों की समस्या को सुना।
इस दौरान विधायक के साथ सालानपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह माँ मुक्ताचांडी मंदिर प्रांगन में पूजा अर्चना किया गया।
जिसके बाद मेयर पंचायत के लोहाट गाँव पहुँचे जहाँ उन्होंने दुर्गा मंदिर परिषर में जनसभा में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना साथ ही तृणमूल कांग्रेस एंव दीदी के साथ बने रहने अपील की। जिसके बाद विधायक पहाड़गोड़ा प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान कई गांवों में दिदिर सुरक्षा कवच अभियान का प्रचार कर स्थानीय लोगो की समस्या को सुना।
दोपहर में श्री उपाध्याय पार्टी कर्मी कविता बाउरी के घर भोजन कर कुछ देर विश्राम किया। बता दे कि दोपहर के बाद विधायक सामडीह पंचायत जाएंगे, सामडीह बाजार में एक पथ सभा करेंगे और फिर सामडीह दुर्गामंदिर परिषर सामुदायिक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दिन के खत्म होने पर पार्टी कार्यकर्ता संग पार्टी के ही कार्यकर्ता उज्ज्वल सूत्रधार के घर रात का भोजन कर के विश्राम करेंगे।