चेन्नई में फ्लाइट पकड़ने में देरी पर यात्री ने की झूठी कॉल; दिल्ली-देवगढ़ विमान भी लखनऊ डायवर्ट

author-image
New Update
चेन्नई में फ्लाइट पकड़ने में देरी पर यात्री ने की झूठी कॉल; दिल्ली-देवगढ़ विमान भी लखनऊ डायवर्ट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: चेन्नई-हैदराबाद की एक उड़ान को सोमवार को आरजीआई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बम की धमकीभरा फोन आया। हवाई अड्डे की सुरक्षा ने यात्रियों को निकालने वाली उड़ान की जांच की। इसके बाद जांच में पता चला कि एक यात्री को फ्लाइट पकड़ने में देरी हो रही थी, इस वजह से उसने फोन की झूठी जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, फर्जी कॉल करने वाले आरोपी यात्री को हिरासत में ले लिया गया है। इस बीच इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की सूचना के बाद उसे लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देवघर जा रही फ्लाइट 6ई 6191 में सोमवार को बम होने की सूचना दी गई।