स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तुलसी का पौधा बेहद पवित्र होता है। जिनके घर में तुलसी लगा हो उन्हें इसकी पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है।
कभी भी तुलसी के पास झाड़ू नहीं रखना चाहिए। गंदगी साफ करने के लिए झाड़ू का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में गंदगी युक्त वस्तुएं तुलसी के पास नहीं रखना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी के पास झाड़ू रखना अशुभ होता है।
वास्तु नियम के मुताबिक, तुलसी के आस-पास कभी भी जूते-चप्पल खोलकर नहीं रखना चाहिए। तुलसी की पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है। तुलसी की पवित्रता का ध्यान रखते हुए जूते-चप्पल का स्टैंड कुछ दूरी पर बनाना चाहिए। कहा जाता है कि तुलसी के समीप जूते-चप्पल रखने से व्यक्ति को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि तुलसी के समीप या उस गमले में कभी भी किसी तरह का कांटेदार पौधा नहीं लगाना चाहिए। कांटेदार पौधा लगाने से घर में निगेटिव एनर्जी का संचार होने लगता है। शास्त्रों के जानकार बताते हैं कि तुलसी से समक्ष कांटेदार पौधे लगाने से बचना चाहिए।