स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए आज शुरुआती दौर में ही बढ़त बना ली है और सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार की ओर बढ़ता दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी दिखा और बाजार खुलते ही उन्होंने खरीदारी पर जोर दिया। सेंसेक्स आज सुबह 78 अंक चढ़कर 60,770 पर खुला और कारोबार शुरू किया जबकि निफ्टी 61 अंकों की तेजी के साथ 17,906 पर खुला और कारोबार शुरू किया।