New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: चितरंजन रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश पासवान थानेदार का बार बालाओ संग अश्लील गानों पर ठुमका लगाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद, धनबाद रेल पुलिस अधीक्षक ने बुधवार रेल धनबाद जिला देश संख्या 100/2023 का आदेश जारी कर थाना प्रभारी को निलंबित कर, विभागीय जांच के आदेश दिया है। साथ ही उनके साथ ठुमके लगाते अन्य अधिकारियों को भी जाँच के बाद निलंबित करने का अल्टीमेटम दिया है।
बता दे कि आसनसोल रेल डिवीजन के चितरंजन रेलवे स्टेशन में महा शिवरात्रि के मौके पर आयोजित होली मिलन समारोह मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम मे स्थानीय नेताओं से लेकर चितरंजन रेलवे स्टेशन के जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश पासवान सहित कई अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।
इस आयोजन में नृत्यांगनाओं भी खूब थिरक रही थी और साथ ही चितरंजन जीआरपी थाना के प्रभारी को भी भोजपुरी गानों पर जमकर इन बालाओं के साथ ठुमके लगाते हुए देखा गया। धार्मिक समारोह मे ऐसे अश्लील डांस को लेकर कई सवाल खड़े रहे है। वही सोशल मिडिया पर भी यह विडिओ जमकर वायरल हो गया जिसके बाद रेलवे पुलिस द्वारा चित्तरंजन थाना प्रभारी को नीलम्बित कर दिया गया।
bengal news
breaking news
important news
news
Suresh Paswan
daily news
Daily News Update
today latest news
today hindi news
GRP
latestnews
News Updates
Samachar
chitranjan
hindi samachar
HindiNews
Chittaranjan Railway Station
west bengal news
asansol
anmnews